आगरा: जिले के थाना लोहामंडी के पुनिया पाड़ा इलाके में रविवार शाम बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग करके दहशत फैला दी. यहां चार मोटरसाइकिलों पर सवार लगभग 6 बदमाशों ने पंकज यादव के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर पंकज पर हमला किया गया था. हमले की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें करीब 6 बदमाश 4 बाइकों पर नज़र आ रहे हैं. सभी के हाथों में असलाह नज़र आ रहा है. वीडियो में वहमाश पीड़ित पंकज यादव को लाठी, ईंट और सरिया से पीटते नजर आ रहे हैं. इस घटना में घायल पंकज के अनुसार, बदमाशों ने आते ही मारपीट शुरू कर दी थी. उन्होंने छत पर भाग कर अपनी जान बचाई. जब बदमाशों ने अपने को चारों ओर घिरा पाया तो वे पंकज पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए फरार हो गए. इस घटना में पंकज से सर में गंभीर चोट आई है. पुलिस ने इवाज के लिए पंकज को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा है.
हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पंकज यादव का कहना है कि क्षेत्र के एक परिचित से उनका पैसों के लेनदेन का पुराना विवाद है. जिसके चलते उन पर पूर्व में भी फायरिंग की गई थी. जिसके बाद पंकज यादव ने थाना लोहामंडी में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पंकज ने यह भी बताया कि इलाके के एक हिस्ट्रीशीटर लाला यादव और उसके गुर्गो ने फोन पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसकी उसने पुलिस से शिकायत भी की थी. इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.