उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने तोड़ा ATM, 5 महीने पहले भी हुई थी ऐसी वारदात - आगरा केनरा बैंक लूट

आगरा जिले के इरादतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात केनरा बैंक के एटीएम मशीन को बदमाशों ने हथौड़े से तोड़ दिया. एटीएम लूट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बदमाशों ने तोड़ा ATM
बदमाशों ने तोड़ा ATM

By

Published : Jul 11, 2021, 12:54 PM IST

आगरा: जिले के इरादतनगर थाना क्षेत्र के खेड़िया गांव में शनिवार रात केनरा बैंक के एटीएम मशीन को दो नकाबपोश बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया. बदमाशों ने छैनी-हथौड़े से एटीएम मशीन को तोड़कर उसमें रखी नकदी निकालने का प्रयास किया. इस पूरे मामले का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.


मामला इरादत नगर थाना क्षेत्र के गांव खेड़िया स्थित केनरा बैंक का है. बीती रात नकाबपोश दो अज्ञात बदमाशों ने बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया. नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम मशीन को छैनी-हथौड़े से काटने का प्रयास किया और सफल न होने पर एटीएम मशीन को तोड़ दिया, लेकिन नकदी नहीं निकाल सके. जिसकी पूरी वारदात परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार सुबह के समय बैंक का शटर उठा देख पुलिस को इसकी जानकारी दी. खेड़िया शाखा के एटीएम में हुई घटना की जानकारी होने के बाद केनरा बैंक के मंडल प्रबंधक एस वासुदेव शर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने एटीएम को काटने का प्रयास किया, लेकिन जहां पर एटीएम में नगदी रखी जाती है वहां एटीएम को काट नहीं पाए जिससे बैंक के एटीएम में रखी नगदी बच गई. बैंक के अधिकारियों की ओर से एटीएम में करीब 2 लाख 16 हजार रुपए रखे जाने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें-इंडियन बैक की शाखा में 1 लाख 17 हजार की लूट, असलहा लहराते फरार हो गए बदमाश


बता दें, केनरा बैंक की इसी शाखा में पांच माह पहले यानि 15 फरवरी को भी नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाडे़ डकैती की घटना को अंजाम दिया था. बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में धावा बोल दिया था और फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी. तमंचे के बल पर बैंककर्मी और ग्राहकों को बंधक बनाकर बदमाशों ने बैंक से करीब 7 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details