उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पुलिस मुठभेड़, इनामी बदमाश विनोद पहलवान गिरफ्तार - इनामी बदमाश विनोद पहलवान

यूपी के आगरा जिले में इनामी बदमाश और पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. इस घटना में बदमाश विनोद पहलवान पुलिस की गोली से घायल हो गया. वहीं एक सिपाही भी मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

इनामी बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़
इनामी बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़

By

Published : Jun 19, 2021, 10:35 AM IST

आगरा:जनपद के थाना सिकंदरा क्षेत्र में देर रात पुलिस और इनामी बदमाश विनोद पहलवान के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में विनोद पहलवान घायल हो गया. वहीं पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया. बदमाश विनोद पहलवान और घायल सिपाही को एसएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि बदमाश के पास से अवैध हथियार और एक गाड़ी बरामद हुई है.

जानकारी देते एसपी सिटी
जानिए पूरा मामला

थाना सिकंदरा क्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली कि देर रात एक बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी, जिसमें बदमाश विनोद पहलवान को रुकने के लिए कहा गया लेकिन बदमाश ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश विनोद पहलवान घायल हो गया.

एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार

आपको बता दें कि 16 अक्टूबर 2017 को एसटीएफ ने राजस्थान के भरतपुर निवासी बदमाश विनोद पहलवान उर्फ विनोद जाट को कागरोल क्षेत्र से गिरफ्तार किया था, उस समय विनोद पहलवान के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम था.

झांसी में व्यापारी का किया था अपहरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जुलाई 2017 को बदमाश विनोद पहलवान ने झांसी से सर्राफा व्यापारी राजेंद्र अग्रवाल और उनके साथी राहुल अग्रवाल का अपहरण किया था. उनको छोड़ने के एवज में 25 करोड़ की फिरौती की मांग की थी.

मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश और सिपाही

एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि पकड़ा गया विनोद पहलवान इनामी बदमाश है. वह राजस्थान और अलीगढ़ आदि कई जिलों में अंजाम दी गई कई घटनाओं में वांछित है. इसकी तलाश में लगातार पुलिस लगी हुई थी और देर रात उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है. मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है, जिसके बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस के एक सिपाही को भी गोली लगी है, जिससे वह भी घायल हो गया है. उसे भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बदमाश विनोद पहलवान से एक अवैध हथियार कुछ भरे और खाली कारतूस व एक क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details