उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: दिनदहाड़े युवक को गोली मार फरार हुए बदमाश - agra news

आगरा जिले के थाना एत्मादपुर के कुबेरपुर गांव में एक युवक को गांव के ही युवकों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

etv bharat
दिनदहाड़े युवक को गोली मार फरार हुए बदमाश

By

Published : Jan 26, 2020, 4:59 PM IST

आगरा:जिले में एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर गांव में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पड़ोस के ही एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर गांव के एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक की उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है. आरोपी का नाम सोनू है, जबकि घायल का नाम विकास बताया जा रहा है.

दिनदहाड़े युवक को गोली मार फरार हुए बदमाश.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुबेरपुर निवासी विकास और सोनू का एक सप्ताह पूर्व एक शादी में डांस करने को लेकर विवाद हो गया था. उसी संबंध में रविवार दोपहर दोनों पक्षों में बहस हुई. यह बहस झगड़े में तब्दील हो गई.

घायल युवक के चाचा शिव कुमार ने बताया कि घायल युवक विकास के घर में शादी है. शादी का सामान लेने के लिए वह अपने भाई और एक अन्य युवक के साथ बाइक से आगरा जा रहा था. कुबेरपुर रेलवे फाटक के पास सोनू और उसके करीब 2 दर्जन साथियों ने घेर लिया. उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

मारपीट के दौरान ही सोनू तमंचे से गोली मारकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची छलेसर चौकी पुलिस ने विकास को श्री कृष्णा अस्पताल आगरा में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से तहरीर ली जा रही है, जिसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details