उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

यूपी के हाथरस जिले से आगरा में डकैती की वारदात को अंजाम देने आए एक बदमाश को बरहन पुलिस ने धर दबोचा. वहीं उसके अन्य साथी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए.

गिरफ्तार बदमाश.
गिरफ्तार बदमाश.

By

Published : Nov 1, 2020, 12:55 PM IST

आगरा:थाना बरहन क्षेत्र में शनिवार देर शाम बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस ने हाथरस निवासी एक बदमाश को दबोच लिया. वहीं दो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर खेतों की तरफ फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक हाथरस जिले से आगरा में डकैती की वारदात को अंजाम देने कुछ बदमाश जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों की थाना बरहन पुलिस से मुठभेड़ हो गई.


बरहन पुलिस को सूचना मिली थी कि हाथरस जिले के बदमाश आगरा में डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे है. सूचना पर पुलिस ने थाना बरहन क्षेत्र गांव आगरा जलेसर मार्ग स्थित खांडा ताल गांव के समीप घेराबंदी कर ली. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और बाइक छोड़कर भागने लगे. इसमें एक हाथरस निवासी सुभाष को पुलिस ने दबोच लिया. बाकी दो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों की ओर भाग गए. सूचना पर क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं. पुलिस बदमाशों की तलाश में देर रात तक खेतों में कॉम्बिग करती रही, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका.

पहचान छुपाने को फेंक दिए कपड़े

एसओ बरहन कुलदीप दीक्षित ने बताया कि भागते समय बदमाशों ने अपने कपड़े भी उतार दिए थे. हालांकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, लेकिन बरहन पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना होने से टल गई. फिलहाल बरहन पुलिस पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details