उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: शरारती तत्वों ने मजार पर चढ़ाया भगवा रंग - दो मजारों पर भगवा रंग

यूपी के आगरा जिले में शरारती तत्वों ने दो मजारों पर भगवा रंग चढ़ा दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों मजारों को फिर से हरे रंग में कराया.

खुराफातियों ने मजार पर किया भगवा रंग
खुराफातियों ने मजार पर किया भगवा रंग

By

Published : Nov 4, 2020, 9:29 AM IST

आगरा: आगरा कॉलेज के सामने और बिजली घर स्तिथ मजार पर सोमवार रात शरारती तत्वों ने भगवा चढ़ा दिया. सुबह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों मजारों पर फिर से हरा रंग करवाया. पुलिस असामाजिक तत्वों की तलाश में जुटी हुई है, जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज और खुफिया विभाग की मदद भी ली जा रही है.

सुबह सुबह जब लोग एमजी रोड स्तिथ मजार पर गए तो मजार और उसकी रेलिंग पर किसी ने भगवा रंग कर दिया था, जिसे देखकर पुलिस को सूचना दी गई, जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शमशाबाद आगरा रोड पर स्थित मजार में हिंदूवादी नेता द्वारा हनुमान चालीसा पढ़े जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ है. जल्द ही इन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आगरा कॉलेज और बिजलीघर स्तिथ मजार पर भगवा रंग करने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की है. कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की है. उन्हें जल्द पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. साइबर सेल और खुफिया पुलिस को भी लगा दिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details