आगरा: ताजनगरी में एक किशोर ने शुक्रवार देर रात मां के प्रेमी की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. शनिवार सुबह सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
आगरा में बेटे ने की मां के प्रेमी की हत्या, गिरफ्तार - आगरा क्राइम समाचार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर क्षेत्र में बेटे ने मां के प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी बेटे को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.
शविनार सुबह सदर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की हत्या की गई है. उसका शव घर के बाहर चारपाई पर पड़ा है. मौके पर सदर पुलिस पहुंची. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे भी मौके पर पहुंच गए. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि ताजगंज के तुलसी चबूतरा निवासी 35 वर्षीय बाबू की हत्या हुई है. बाबू के प्रेम संबंध रिश्ते की भांजी से हो गए थे. इस पर महिला मित्र उसके साथ आकर शहीद नगर रोड पर बनी झुग्गी में रहने लगी, लेकिन महिला का नाबालिग बेटा दोनों के इस संबंध से खुश नहीं था.
शुक्रवार शाम को भी बाबू और महिला के नाबालिग बेटे के बीच कहासुनी हुई और झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद देर रात किशोर ने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे बाबू की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया गया है.