आगराःजिले में एक युवक ने किशोरी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किशोरी का पूरा परिवार शादी समारोह में गया था. इस दौरान बीमार भाई की देखभाल के लिए किशोरी को घर पर छोड़ गया था.
नाबालिग से किया दुष्कर्म, शादी में गया था पीड़िता का परिवार - आगरा के कमला नगर में दुष्कर्म
आगरा में एक युवक ने किशोरी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किशोरी का पूरा परिवार शादी समारोह में गया था. इस दौरान बीमार भाई की देखभाल के लिए किशोरी को घर पर छोड़ गया था.
![नाबालिग से किया दुष्कर्म, शादी में गया था पीड़िता का परिवार आगरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11033882-219-11033882-1615901636545.jpg)
पड़ोस में रहता था युवक
मामला आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र का है. यहां रहने वाला एक परिवार 15 मार्च को शादी समारोह में गया था. बीमार बेटे की देखभाल के लिए अपनी नाबालिग बेटी को घर पर ही छोड़ गए. पड़ोस में रहने वाले युवक ने छोटे बच्चे को भेजकर किशोरी को अपने घर बुलाया और अपने कमरे पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद किशोरी वापस नहीं आई. घर लौटने पर अगले दिन परिवारीजन व पड़ोसी बच्ची को ढूंढते रहे. किसी व्यक्ति ने बताया की आरोपी युवक के घर पर किशोरी है. इसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ा और बेटी से पूछताछ की. परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
कुछ महीने पहले ही लिया था किराए पर कमरा
आरोपी की मकान मालिक ने बताया कि आरोपी गौरव ने कुछ महीने पहले ही उनके यहां पर किराए पर कमरा लिया था. पेशे से गौरव मजदूरी करता था.