आगरा : ताजनगरी में गैंगरेप पीड़ित से रिक्शा चालक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. नाबालिग पीड़िता से दोबारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. वहीं जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने बुरी तरह से उसकी पिटाई कर दी. हद तो तब हो गई, जब पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराने जीआरपी थाने गई तो उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई.
दरअसल, हरीपर्वत थाना क्षेत्र निवासी एक विधवा महिला की नाबालिग बेटी से दो वर्ष पहले गैंगरेप की वारदात हुई थी. उसी गैंगरेप के चलते पीड़िता को एक बेटी भी पैदा हो गई थी. वह मामला अभी न्यायालय में चल रहा है. महिला और उसकी बेटी इधर-उधर छोटा-मोटा काम करके अपना जीवन यापन करते हैं. तीन दिन पूर्व महिला अपनी बेटी के साथ मजदूरी के लिए राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के पास गई थी और दोपहर में भूख लगने पर खाना खाने प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच गई.
रेलवे स्टेशन पर गाड़ी न होने के चलते वहां सन्नाटा पसरा हुआ था. जब नाबालिग खाना खा कर हाथ धोने नल पर गई तो वहीं स्टेशन के पास रिक्शा चलाने वाला पप्पू पहुंच गया. पप्पू ने बुरी नियत से नाबालिग को दबोच लिया. नाबालिग ने जब शोर मचाया तो उसकी मां वहां पर आ गई. हंगामे के बाद पप्पू की पकड़ से छूटने पर नाबालिग ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे गुस्साए पप्पू ने डंडे से मां और बेटी को जमकर पीटा. पिटाई में नाबालिग का सिर फट गया, दो दांत टूट गए और हाथ में फ्रैक्चर हो गया.