आगरा:जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ उसकी सहेली द्वारा तीन युवकों से दुष्कर्म करवाने का मामला सामने आया है. नाबालिग को मथुरा में बेचने की तैयारी थी, लेकिन किसी तरह उसने अपने पिता को फोन कर जानकारी दी तो परिजन उसे घर लेकर आए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बुधवार को सहेली और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप, साजिश और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक शाहगंज निवासी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की पड़ोस में रहने वाली युवती नीलम से दोस्ती थी. नीलम कोठियों में काम करती थी और उसके कई युवकों से प्रेम संबंध थे. पीड़िता के अनुसार मंगलवार को शाम लगभग 5 बजे नीलम ऑटो चालक दोस्त बॉबी को उसके घर लेकर आई. नाबालिग को सदर इलाके में घूमने का लालच देकर ऑटो में बिठा ले गई.
सदर में कुछ देर घूमने के बाद नीलम के दोस्त ककुआ निवासी सुनील कुमार और सुनील खटीक आ गए. पूछने पर नीलम ने उन्हें भी दोस्त बताया. उसके बाद वो दोनों भी उसी ऑटो में सवार हो गए. ऑटो चालक बॉबी सभी को सेवला स्थित एक होटल में ले गया. वहां उन लोगों ने एक कमरा बुक किया और सब अंदर आ गए. इसके बाद नीलम और उसके दोस्तों ने नाबालिग को फ्रूट बियर में शराब मिलाकर पिला दी.