उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा: दगाबाज सहेली ने दोस्तों से करवाया नाबालिग का सामूहिक बलात्कार, बेचने ले गए थे मथुरा

By

Published : Jun 9, 2022, 8:15 AM IST

आगरा में एक नाबालिग लड़की के साथ उसकी सहेली द्वारा तीन युवकों से दुष्कर्म कराने का मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग को मथुरा में बेचने की तैयारी थी. सभी फरार आरोपियों को पुलिस तलाश रही है.

Minor girl gang raped
Minor girl gang raped

आगरा:जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ उसकी सहेली द्वारा तीन युवकों से दुष्कर्म करवाने का मामला सामने आया है. नाबालिग को मथुरा में बेचने की तैयारी थी, लेकिन किसी तरह उसने अपने पिता को फोन कर जानकारी दी तो परिजन उसे घर लेकर आए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बुधवार को सहेली और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ गैंगरेप, साजिश और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.


जानकारी के मुताबिक शाहगंज निवासी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की पड़ोस में रहने वाली युवती नीलम से दोस्ती थी. नीलम कोठियों में काम करती थी और उसके कई युवकों से प्रेम संबंध थे. पीड़िता के अनुसार मंगलवार को शाम लगभग 5 बजे नीलम ऑटो चालक दोस्त बॉबी को उसके घर लेकर आई. नाबालिग को सदर इलाके में घूमने का लालच देकर ऑटो में बिठा ले गई.

सदर में कुछ देर घूमने के बाद नीलम के दोस्त ककुआ निवासी सुनील कुमार और सुनील खटीक आ गए. पूछने पर नीलम ने उन्हें भी दोस्त बताया. उसके बाद वो दोनों भी उसी ऑटो में सवार हो गए. ऑटो चालक बॉबी सभी को सेवला स्थित एक होटल में ले गया. वहां उन लोगों ने एक कमरा बुक किया और सब अंदर आ गए. इसके बाद नीलम और उसके दोस्तों ने नाबालिग को फ्रूट बियर में शराब मिलाकर पिला दी.


पीड़िता के परिजनों के अनुसार नीलम ने बहाने से पहले नाबालिग को कोल्डड्रिंक में फ्रूट बीयर डालकर पिलाई. इतना ही नहीं उसे कोल्डड्रिंक के बहाने शराब भी पिला दी. नाबालिग जब पूरी तरह अपना होश खो बैठी तो तीनों युवकों और सहेली नीलम ने आपस में शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिया. उन्होंने बारी-बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. नशे के कारण नाबालिग विरोध नहीं कर पाई और हैवानों का शिकार हो गई.



नाबालिग को बेचने मथुरा ले गए:पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपियों ने रातभर बेटी की अस्मत लूटी उसके बाद वो लोग बुधवार सुबह उसे ऑटो में बिठाकर आगरा कैंट ले गए. उसे ट्रेन में बिठाकर मथुरा ले जाया गया. मथुरा स्टेशन पर आरोपी बॉबी उन्हें छोड़कर किसी काम की बात कहकर चला गया. इसके बाद नाबालिग ने वहां सामान बेच रहे वेंडर से फोन लेकर पिता को जानकारी दी. पिता तत्काल मथुरा स्टेशन गए और उसे लेकर आगरा लौटे.



आरोपियों की तलाश में पुलिस:सीओ लोहामंडी अर्चना सिंह के अनुसार पीड़िता की मां ने तहरीर दर्ज कराई है, जिसके आधार पर 376D, 120B और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details