उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंबल नहर का माइनर फूटा, किसानों की 50 बीघा फसल बर्बाद - agra khabare

आगरा के पिढौरा इलाके में चंबल नहर का मानइनर फूटने से किसानों की 50 बीघा फसल जलमग्न हो गई. फसल खराब होने से किसानों ने मुआवजे की मांग की है.

चंबल नहर का माइनर फूटा
चंबल नहर का माइनर फूटा

By

Published : Dec 8, 2020, 6:38 AM IST

आगराः चंबल नहर का माइनर फूटने से किसानों का 50 बीघा फसल बर्बाद हो गया. आगरा के थाना पिढौरा के रजौरा गांव गुर्जा घाट के पास माइनर फूटा है. इस घटना से किसानों की फसल जलमग्न हो गयी. अब किसान अपने बर्बाद हुए फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

माइनर फूटने से 50 बीघा फसल बर्बाद

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

चंबल नहर का पानी सोमवार को एकाएक फूट गया. जिससे करीब 50 बीघा फसल बर्बाद हो गयी. किसानों ने इसकी जानकारी नहर विभाग के कर्मचारियों को दी. जिसके बाद बोरियों में मिट्टी भरकर और दूसरे तरीके अपनाकर किसी तरह से पानी को रोका गया. लेकिन अभी भी पानी का रिसाव हो रहा है. किसानों का आरोप है कि माइनर की सफाई ठीस से नहीं हुई है. माइनर पट्टी मजबूत न होने की वजह से बार-बार फूट रहे हैं, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. नहर के पानी से खराब हुए फसल की किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

किसानों की 50 बीघा फसल बर्बाद

पूर्व में भी फूट चुके हैं माइनर
चंबल नहर के चालू होने के बाद पिनाहट और बाह ब्लॉक इलाके में कई जगह माइनर फूटने की वजह से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न होकर खराब हो चुकी है. पिछले दिनों पिनाहट ब्लॉक के देवगढ़ रामनगर और जोर गांव सहित बाह के हिंगोट खेड़ा गांव के पास माइनर फूटने से किसानों की फसल को नुकसान हो चुका है.

फसल बर्बाद होने से किसानों ने की मुआवजे की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details