आगरा:कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार को आगरा पहुंचे, यहां उन्होंने बसपा और सपा पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा-बसपा की राजनीति खत्म हो गई है. दोनों ही दल और उनके नेता चर्चा में रहने के लिए एक नौटंकी करते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर पर पूछे गए सवाल को लेकर कहा कि देश के साथ ही प्रदेश की जनता भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी.
आगरा में आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल फेयर 'मीट एट आगरा' में सूबे के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उद्घाटन समारोह में पहुंचे. मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार आगरा की इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कार्य कर रही है.