आगरा:जिले में एक कार्यक्रम मेंकेंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जो रथ निकाल रहे हैं वो विकास नहीं, विनाश रथ है. सपा सरकार में गुंडाराज था ये सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि सपा के शासन को लोग देख भी चुके हैं और झेल चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का स्वर्णिम समय है.
दरअसल, ताजनगरी में एमजी रोड स्थित एक होटल में गुरुवार दोपहर 'डिजिटल इंडिया का डिजिटल उत्तर प्रदेश' कार्यक्रम था. जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय कानून और न्याय राज्यमंत्री और सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा के राहु, केतू और शनि ग्रह सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी और टीटीजेड हैं. इनके की वजह से आगरा का विकास रुक गया था. मगर, अब इनसे छुटकारा थोड़ा सा हमें मिल गया है. क्योंकि, अभी जो फैसला आया है. इससे अब आगरा में विकास अग्रसर होगा.
यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर चुनावी रैलियों पर लगाएं रोक, संभव हो तो चुनाव भी टालें: हाईकोर्ट