बीटूबी ज्वैलरी प्रदर्शनी का समापन आगरा:जिले में चल रही बी-टू-बी ज्वैलरी प्रदर्शनी का समापन मंगलवार देर शाम हो गया. तीन दिन तक चली इस ज्वैलरी प्रदर्शनी में दस हजार से ज्यादा विजिटर पहुंचे. समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल पहुंचे. जिन्होंने सरकार की ओर से आगरा के सर्राफा कारोबार को व्यापाक विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने समारोह में सीवी चेन्स को भारत की नम्बर वन चेन मैन्यूफेक्चरर का पुरस्कार किया. वहीं, इस दौरान कारोबारियों ने मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को पीएम मोदी की चांदी की बनी मूर्ति भेंट की.
प्रदर्शनी में चांदी की स्कर्ट आगरा की चांदी पायल, ब्रेसलेट, चेन देशभर में धूम मचा रहे हैं. चांदी के उत्पादों की डिमांड बढ़ने पर पिछले पांच वर्षों में उत्पादन करीब 200 यूनिट बढ़कर आज 500 तक पहुंच गईं हैं. पायल के मामले में आगरा ने मुम्बई, राजकोट, अहमदाबाद और कोल्हापुर को मात दे दी है. आगरा पायल के उत्पादन में टाॅप पर है. आगरा में लगभर दो लाख लोगों को सर्राफा कारोबार व्यवसाय से जुडे हैं. आगरा में गिफ्ट आयटम में आगरा के चांदी के बर्तनों की भी मांग बढ़ रही है. समापन समारोह में विशिष्ठ अतिथि राकेश गर्ग ने आगरा के सर्राफा व्यापार की कारीगरी की सराहना की. आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि अगली बार नए रूप रंग में ज्वैलरी प्रदर्शनी नजर आएगी. हमारा प्रयास आगरा के सर्राफा व्यापार को विश्व स्तर पर पहुंचाना है.
पीएम मोदी की चांदी की मूर्ति लकी ड्रा में इनाम पाकर खिले चेहरे: आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल व आगरा सर्राफा मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन रैपुरिया ने प्रदर्शनी में आए देशभर के स्टॉल धारकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए. इस अवसर पर लकी ड्रा में विजेता हरी गुप्ता को 50 ग्राम चांदी का सिक्का प्रदान किया गया. इसके साथ ही लकी ड्रा में 20 लोगों को 10 ग्राम व 5 लोगों को 20 ग्राम चांदी के सिक्के प्रदान किए गए. चांदी में पीएम मोदी भी रहे चमक: चांदी की ज्वैलरी प्रदर्शनी में चांदी की मोदी की मूर्ति भी आकर्षण और चर्चा का केंद्र बिंदु रही. लगभग 25 हजार कीमत की मूर्ति को लकड़ी पर चांदी की चतली पतर से तैयार किया गया है. कारोबारियों ने बताया कि अब सीएम योगी की मूर्ति तैयार की जा रही है. अगले साल की चांदी ज्वैलरी प्रदर्शनी में चांदी का श्रीराम मंदिर भी नजर आएगा. सोने की फोल्डिंग ज्वैलरी लुभा रही:चांदी ज्वैलरी प्रदर्शनी में सोने की फोल्डिंग ज्वैलरी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. मुम्बई के उत्पाद में पहली बार फोल्डिंग ज्वैलरी आई. जिसके बारे में गौरव वर्मा ने बताया कि अब ज्वैलरी में भी नित नए डिजाइन तैयार किए जा रहे हैं. हाल ही में फोल्डिंग ज्वैलरी फैशन में आई है. इयरिंग को फोल्ड करके भी रखा जा सकता है.
प्रदर्शनी में चांदी का पर्स कॉमन फैसिलिटी सेन्टर को लेकर कमेटी गठित:आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि, चांदी के प्रोडक्शन में एशिया का हब होने के बावजूद आगरा में कोई कॉमन फैसिलिटी सेन्टर नहीं है. ऐसी कोई जगह नहीं जहां कारीगरों को अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर के पैरामीटर के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाए. विश्व स्तर पर भी आगरा के चांदी के प्रोडेक्ट की डिमांड है. इसलिए, एसोसिएशन ने एक कमेटी का गठन किया गया है. जो कॉमन फैसिलिटी सेन्टर के लिए सराकरी प्रक्रिया जल्द पूरी करेगी. प्रदर्शनी में सोने की फोल्डिंग ज्वैलरी यह भी पढ़ें: भारत ने अब इस कारोबार में दी चाइना को मात, चांदी की लाइटवेट मूर्ति-ज्वैलरी का बना एक्सपोर्टर
यह भी पढ़ें: आगरा में लगी बीटूबी ज्वैलरी प्रदर्शनी, CM Yogi के एक बिलियन कारोबार के लक्ष्य को देगी बढ़ावा