उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय कृषि मेले में पहुंचे राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत - कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत

यूपी के आगरा में चल रहे तीन दिवसीय कृषि मेले में रविवार को कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत भी पहुंचे. यहां उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है.

राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत
राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत

By

Published : Mar 8, 2021, 6:21 AM IST

आगराः जनपद के ब्लॉक बाहर क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ बटेश्वर में तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है. कृषि मेले में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत भी पहुंचे. यहां उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटा और मेले का उद्घाटन किया.

तीन दिवसीय कृषि मेला आयोजित
आपको बता दें ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ बटेश्वर में शनिवार से शुरू हुए तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है. शनिवार को कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मेले में पहुंच कर दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर उद्घाटन किया था. वहां मौजूद किसानों एवं ग्रामीणों को संबोधित कर मेले में लगी स्टालों का निरीक्षण कर कृषि संबंधित जानकारी दी थी. वहीं मेले के दूसरे दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत कृषि मेले में पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री का फूल माला साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया.

मेले में आए किसानों को किया संबोधित
सर्वप्रथम कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की. कृषि मंत्री ने मेले में आए किसानों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के हितों में निम्न प्रकार की योजना चलाकर कार्य कर रही है. कृषि मेले के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं कृषि संबंधित जानकारियां हासिल कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने किसानों की आय के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किसान गोबर से बनी खाद का प्रयोग करें ऐसा करने से अधिक पैदावार होगी.

किसानों को दी जैविक खेती की जानकारी
इस दौरान किसानों को जैविक खेती के बारे में विशेष जानकारी दी गई. कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजेश परिहार, डॉ. वाईके शर्मा, डॉ. आरके चौहान, डॉ. एसके मिश्रा, मेहरबान सिंह, महेंद्र सिंह और उप कृषि निदेशक डॉ. रामप्रवेश ने मौजूद किसानों को निम्न प्रकार के उर्वरक एवं फसल के रखरखाव बचाव, आदि के बारे में बताया, कृषि मंत्री द्वारा अच्छी पैदावार करने वाले किसानों को इनाम देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details