आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने फतेहपुर सीकरी के अछनेरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में गरीब जरूरतमंदों को राशन वितरित किया. साथ ही राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने की अपील की.
राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र फतेहपुर गांव के गरीब और जरूरतमंद लोगों को राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही खाद्य सामग्री का वितरण किया.
आगरा: राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने गरीबों को बांटा राशन - agra news
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के फतेहपुरा गांव में गरीबों को राशन वितरित किया.
राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह
राज्य सरकार की तरफ से दी गयी इस राहत सामग्री में आटा, दाल, चावल, मसाले, रिफाइंड तेल और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं. राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया.