आगराः मेट्रो रेल शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत चल रहे कार्य के बारे में चर्चा की. साथ ही मेट्रो के देश में अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि आगरा की मेट्रो रेल प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के तहत बनाई जाएगी.
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल किया शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि आगरा में अगले 5 सालों में मेट्रो रेल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इस कार्य का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास कर दिया. इसी के साथ जिले में मेट्रो रेल के कार्य स्थल पर लगी मशीनें चालू हो गईं.
प्रदेश में सरकार बनने के बाद शुरू हुईं तमाम योजनाएं
हरदीप पुरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद से 60 शहरों को 11,422 करोड़ की अमृत योजना का तोहफा दिया गया था. इसके बाद अभी आगरा में 570 करोड़ से अधिक की अमृत योजना के कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है. वहीं 2015 में शुरू हुए प्रधानमंत्री आवास योजना में 17,50,000 आवास बनाने की शुरुआत की गई, जिसमें अब तक 6,30,000 लोगों को घर मिल चुका है. सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में अकेले यूपी में ही 7,52,738 एप्लीकेशन आईं, जिनमें 4,02,054 लोगों को ऋण प्रदान कर दिया गया. इस योजना के तहत आगरा का पांचवा स्थान रहा.