आगराःयोगी सरकार मेंपशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को आगरा में बैठक करने पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम अखिलेश यादव योगी सरकार को तमाम मामलों को लेकर घेरने के सवाल पर मंत्री धर्मपाल ने कहा कि 'मैं अखिलेश यादव के बारे में इतना कहूंगा कि जब उनकी सरकार थी तब उन्हें किसान की चिंता नहीं थी. न उन्हें गाय की चिंता थी. उन्हें तो कसाई की चिंता थी. सपा सरकार में कसाई को देखकर गाय कांपती थी. वहीं, अब योगी सरकार में गाय को देखकर अब कसाई कांपते हैं. उन्हें अपनी सरकार में किए गए काम याद रखना चाहिए'.
इस दौरान मंत्री ने कहा कि यूपी में गो संरक्षण पर काम किया जा रहा है. सरकार योजना की तमाम योजना हैं. जिसमें गाय की नस्ल सुधार पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर गोशाला में सीसीटीवी लगाए जाएंगे. गाय की खुराक 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किए हैं.मंत्री धर्मपाल सिंह ने आगे कहा कि सीएम योगी गोभक्त हैं. वो गाय संरक्षण का काम करते हैं. देशी गाय का दूध अमृत है. गाय का गोबर में लक्ष्मी का वास है और मूत्र में गंगा मैया है. गोशाला को आत्मनिर्भर बनाना है, जिस पर काम किया जा रहा है.