उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री धर्मपाल सिंह बोले-अखिलेश यादव की सरकार में कसाई को देखकर कांपती थी गाय, अब कांपते हैं कसाई - Cow tremble after seeing butcher

यूपी के आगरा पहुंचे पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह (Animal Husbandry Minister Dharampal Singh) ने एक तरफ जहां अपनी सरकार की खूबियां गिनाईं. वहीं, अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 5:39 PM IST

पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह.

आगराःयोगी सरकार मेंपशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को आगरा में बैठक करने पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम अखिलेश यादव योगी सरकार को तमाम मामलों को लेकर घेरने के सवाल पर मंत्री धर्मपाल ने कहा कि 'मैं अखिलेश यादव के बारे में इतना कहूंगा कि जब उनकी सरकार थी तब उन्हें किसान की चिंता नहीं थी. न उन्हें गाय की चिंता थी. उन्हें तो कसाई की चिंता थी. सपा सरकार में कसाई को देखकर गाय कांपती थी. वहीं, अब योगी सरकार में गाय को देखकर अब कसाई कांपते हैं. उन्हें अपनी सरकार में किए गए काम याद रखना चाहिए'.

इस दौरान मंत्री ने कहा कि यूपी में गो संरक्षण पर काम किया जा रहा है. सरकार योजना की तमाम योजना हैं. जिसमें गाय की नस्ल सुधार पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर गोशाला में सीसीटीवी लगाए जाएंगे. गाय की खुराक 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किए हैं.मंत्री धर्मपाल सिंह ने आगे कहा कि सीएम योगी गोभक्त हैं. वो गाय संरक्षण का काम करते हैं. देशी गाय का दूध अमृत है. गाय का गोबर में लक्ष्मी का वास है और मूत्र में गंगा मैया है. गोशाला को आत्मनिर्भर बनाना है, जिस पर काम किया जा रहा है.

बता दें कि पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार सुबह आगरा पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने गोपाष्टमी पर गाय की पूजा की. इसके बाद आगरा सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें अधिकारियों को सरकार की प्राथमिकता पर जोर दिया. कहा कि सीएम योगी प्रदेश में निराश्रित गोवंश को लेकर बेहद गंभीर है. इसलिए, 31 दिसंबर 2023 तक प्रदेश में निराश्रित गोवंश खेत, सड़क और शहर में नहीं दिखने चाहिए. इस पर काम करें. इसे गंभीरता से लें. सभी विभाग मिलकर काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी नेता धर्मपाल सिंह बोले- हर गांव और बूथ स्तर पर बीजेपी निकालेगी नारी शक्ति जागरण यात्रा

इसे भी पढ़ें-पशुपालकों की समृद्धि में संजीवनी बनेगी नंदिनी कृषक योजना, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Last Updated : Nov 20, 2023, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details