उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री धर्मपाल सिंह का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले- हम धो रहे पुरानी सरकारों के पाप

सोमवार को पशुधन एवं दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला. वहीं, विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर भी मंत्री ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा पर INDIA गठबंधन का कोई असर नहीं पडे़गा.

पशुधन एवं दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह
पशुधन एवं दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह

By

Published : Aug 22, 2023, 7:50 AM IST

आगरा में पशुधन एवं दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर बोला हमला.

आगराःयोगी सरकार में पशुधन एवं दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार देर शाम आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. दरअसल पिछले कुछ समय से सपा मखिया प्रदेश में सांडों के आतंक को लेकर योगी सरकार को सड़क लेकर संसद तक घेर रहे हैं. इसको लेकर जब पशुधन एवं दुग्ध मंत्री से मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने कहा हम पूर्व की सरकार के पाप धो रहे हैं. बता दें कि मंत्री शाहदरा में एक स्कूल संचालक के यहां पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे.

दरअसल, प्रदेशभर से अक्सर कई ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें सांड राह चलते लोगों पर हमला कर देते हैं. इससे लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, तो कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. सड़कों पर सांड की आपस में लड़ाई भी आम-बात है. इनकी चपेट में राहगीर आ जाते है और दुर्घटना के शिकार हो जाते है. इसको लेकर पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. इस बार के मानसून सत्र में सीएम योगी और सपा मुखिया के बीच सांड पर चर्चा भी हुई थी.

वहीं, अब योगी सरकार के पशुधन एवं दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह ने सांड को मुद्दे को लेकर सपा मुखिया पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सदन में सांड सफारी बनाने और उनके रास्ते में सांड छोड़ने का बयान देने से पहले अखिलेश यादव ये भी जान लें कि सांड की उम्र करीब 15 से 20 साल है. राज्य में हमारी सरकार को आए अभी सात साल हुए हैं. ऐसे में सड़क पर घूम रहे सांड पुरानी सरकारों की देन हैं. पूर्व की सरकारों ने जो पाप किए थे, हम तो उन्हें धो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि गाय और निराश्रित गोवंश हमारी प्राथमिकता है. भाजपा सरकार प्रदेश में निराश्रित गोवंश को लेकर बेहद संवेदनशील है. इसके लिए सरकार संरक्षण देने का काम कर रही है. प्रदेश में आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं. वहां पर निराश्रित गोवंश को पहुंचाया जा रहा है. हमने कई प्रयास किए हैं.

मंत्री ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों के महगठबंधन I.N.D.I.A पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा पर इसका कोई फर्क नहीं पडे़गा. एक बार फिर देश में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. ये बात दुनिया भी स्वीकार चुकी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में अखंड भारत का सपना साकार होगा. फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने पर काम कर रही है. यूपी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए देसी गाय की नस्ल सुधारने पर शुरू किया है. अभी जो गाय 2 से 3 लीटर दूध दे रही हैं, वो भविष्य में 10 से 12 लीटर दूध देंगी.

ये भी पढ़ेंःHindu Gaurav Diwas : गृह मंत्री अमित शाह बोले- कल्याण सिंह के कार्यों को पीएम मोदी ने अंजाम तक पहुंचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details