आगराःयोगी सरकार में पशुधन एवं दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार देर शाम आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. दरअसल पिछले कुछ समय से सपा मखिया प्रदेश में सांडों के आतंक को लेकर योगी सरकार को सड़क लेकर संसद तक घेर रहे हैं. इसको लेकर जब पशुधन एवं दुग्ध मंत्री से मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने कहा हम पूर्व की सरकार के पाप धो रहे हैं. बता दें कि मंत्री शाहदरा में एक स्कूल संचालक के यहां पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे.
दरअसल, प्रदेशभर से अक्सर कई ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें सांड राह चलते लोगों पर हमला कर देते हैं. इससे लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, तो कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. सड़कों पर सांड की आपस में लड़ाई भी आम-बात है. इनकी चपेट में राहगीर आ जाते है और दुर्घटना के शिकार हो जाते है. इसको लेकर पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. इस बार के मानसून सत्र में सीएम योगी और सपा मुखिया के बीच सांड पर चर्चा भी हुई थी.
वहीं, अब योगी सरकार के पशुधन एवं दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह ने सांड को मुद्दे को लेकर सपा मुखिया पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सदन में सांड सफारी बनाने और उनके रास्ते में सांड छोड़ने का बयान देने से पहले अखिलेश यादव ये भी जान लें कि सांड की उम्र करीब 15 से 20 साल है. राज्य में हमारी सरकार को आए अभी सात साल हुए हैं. ऐसे में सड़क पर घूम रहे सांड पुरानी सरकारों की देन हैं. पूर्व की सरकारों ने जो पाप किए थे, हम तो उन्हें धो रहे हैं.