उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mining In Agra: बेखौफ खनन माफिया के हौंसले बुलंद,चेकिंग के दौरान पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास - अवैध चंबल सैंड से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली

आगरा में चेकिंग के दौरान खनन माफियाओं ने पुलिस पर ट्रैक्टर-टॉली चढ़ाने का प्रयास किया. घेराबंदी कर पुलिस ने अवैध चंबल सैंड से भरे दो ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. वहीं, पुलिस फरार चालकों की तलाश कर रही है.

अवैध चंबल सैंड से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली
अवैध चंबल सैंड से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली

By

Published : Mar 12, 2023, 10:51 PM IST

आगरा:जनपद में अवैध खनन माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बावजूद उनके हौंसले इस कदर बुलंद है. इस अवैध खनन के खेल में पुलिस जब माफियाओं को रोकने की कोशिश करती है, तो ये पुलिस पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश करते है. रविवार को भी अवैध चंबल सैंड(मिट्टी) से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक ने पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया.

अवैध चंबल सैंड से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली

सैंया पुलिस ने बताया कि रविवार को उप निरीक्षक प्रविंद्र कुमार और अरूण कुमार फोर्स के साथ लादूखेड़ा चौकी क्षेत्र राजस्थान बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान नगला मोहरे की तरफ से अवैध खनन करके चंबल सैंड से भरा ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया. लादूखेड़ा मोड़ पर पुलिस ने ट्रैक्टर-टॉली को रोकने का प्रयास किया. तो ट्रैक्टर चालक ने स्पीड बढ़ाते हुए पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने का प्रयास करते हुए भाग गया. इस पर पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर हटकर कर अपनी जान बचाई. इसके बाद माफिया का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस को अपने पीछे आता देख चालक ट्रैक्टर खेतों में छोड़कर भाग गया.

अवैध चंबल सैंड से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली


वहीं, दूसरा मामला अएला पर चैकिंग के दौरान का है. यहां भी भैंसोंन गांव की तरफ से आ रहे रेता भरे ट्रैक्टर को रूकवाने की पुलिस ने कोशिश की. तो ट्रैक्टर चालक तेज गति से पुलिसकर्मियों की तरफ दौड़ाते हुए ट्रैक्टर ले भाग.। इस दौरान कच्चे रास्ते में ट्रैक्टर फंस गया और चालक भाग गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध जानलेवा हमले में संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है.

एसीपी सैंया पीयूष कांत राय ने बताया कि अवैध खनन परिवहन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सैया पुलिस ने रविवार को चंबल सैंड से भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया, लेकिन चालक भाग गए. पुलिस अज्ञात चालकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर चालकों का पता लगाने में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर में अवैध खनन रोकने गए कर्मचारी पर की ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details