आगरा:जनपद में अवैध खनन माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बावजूद उनके हौंसले इस कदर बुलंद है. इस अवैध खनन के खेल में पुलिस जब माफियाओं को रोकने की कोशिश करती है, तो ये पुलिस पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश करते है. रविवार को भी अवैध चंबल सैंड(मिट्टी) से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक ने पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया. वहीं, चालक मौके से फरार हो गया.
सैंया पुलिस ने बताया कि रविवार को उप निरीक्षक प्रविंद्र कुमार और अरूण कुमार फोर्स के साथ लादूखेड़ा चौकी क्षेत्र राजस्थान बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान नगला मोहरे की तरफ से अवैध खनन करके चंबल सैंड से भरा ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया. लादूखेड़ा मोड़ पर पुलिस ने ट्रैक्टर-टॉली को रोकने का प्रयास किया. तो ट्रैक्टर चालक ने स्पीड बढ़ाते हुए पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने का प्रयास करते हुए भाग गया. इस पर पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर हटकर कर अपनी जान बचाई. इसके बाद माफिया का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस को अपने पीछे आता देख चालक ट्रैक्टर खेतों में छोड़कर भाग गया.