आगरा:फतेहाबाद पुलिस की टीम बरीपुरा में खनन की चेकिंग करने गई थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक रेत लदा हुआ ट्रैक्टर निकल रहा है. एसआई जितेंद्र गौतम के मुताबिक उन्होंने बमरौली के पास ट्रैक्टर ट्रॉली को रोक लिया. इस पर ट्रैक्टर चालक ने प्रेशर से रेत को सड़क पर फैला दिया. उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. खनन माफिया के गुर्गे भी लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर लेकर आए थे.
आगरा: खनन माफियाओं का पुलिस पर हमला, पांच गिरफ्तार - आगरा पुलिस समाचार
यूपी के आगरा जिले में फतेहाबाद में खनन माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![आगरा: खनन माफियाओं का पुलिस पर हमला, पांच गिरफ्तार agra crime news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:41:22:1595607082-up-agr-01-mining-mafia-attacked-police-16-named-including-two-women-five-arrested-vis-10070-24072020212818-2407f-1595606298-959.jpg)
खनन माफिया फायरिंग करते हुए ट्रैक्टर की ट्रॉली को छोड़कर भाग गए. घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी विकास जायसवाल, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है. वहीं मौके से एक ट्रॉली तथा एक लोडिंग टेंपो भी पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने फतेहाबाद के बमरौली के रहने वाले 16 लोगों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीओ फतेहाबाद विकास जायसवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है. पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा.