उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर, हालत गंभीर - policemen attacked by minning mafia

आगरा के अछनेरा थाना में खनन माफिया ने सिपाही पर हमला कर दिया. अवैध बालू खनन कर रहे खनन माफिया ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया.

agra
बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली.

By

Published : Jul 15, 2020, 12:30 PM IST

आगरा: अछनेरा थाना के गांव अभयपुरा में मंगलवार रात बेखौफ खनन माफिया ने सिपाही की जान लेने की कोशिश की. अवैध बालू खनन कर रहे खनन माफिया ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसके बाद मौके पर बालू लदी पांच ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ खनन माफिया फरार हो गए. पुलिस ने सभी ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है. .

बता दें कि मंगलवार रात किरावली तहसील के गांव अभुआपुरा में बालू लदे अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली जा रहे थे. सूचना पर चीता मोबइल पर तैनात सिपाही राघवेन्द्र और धर्मेंद्र मौके पर पहुंचे. दोनों को देखकर खनन माफिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ा दी. सिपाहियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया, तो खनन माफिया ने सिपाहियों की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सिपाही सड़क पर गिर गए. इस दौरान सिपाही राघवेंद्र को रौंदते हुए खनन माफिया भाग गए. सिपाही राघवेंद्र के सिर और कंधे पर गंभीर चोटें लगी हैं.

बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली.

सीओ अछनेरा वीएस वीर कुमार ने बताया कि पांच ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है. उनके दस्तावेज के आधार पर खनन माफिया की तलाश की जा रही है. चंबल की बालू का अवैध खनन और परिवहन राजस्थान से हो रहा है. खनन माफिया की तलाश की जा रही है.

बता दें, आगरा में रोक के बाद भी बालू का खनन और परिवहन हो रहा है. पुलिस और प्रशासन अधिकारी खनन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details