उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आगरा पहुंचे 1200 प्रवासी मजदूर - agra news

यूपी में श्रमिक स्पेशल ट्रेन, गुजरात से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर आगरा पहुंची. प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की.

agra news
प्रवासी मजदूर पहुंचे आगरा

By

Published : May 11, 2020, 6:57 AM IST

आगराः जिले में लगातार प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था करके उनके गंतव्य स्थानों तक भेजा जा रहा है. प्रशासन और जनता दोनों ही मिलकर मुख्यमंत्री के निर्देशों को पूरी तरह से पालन करते हुए दिखाई दे रही हैं. सिटी मजिस्ट्रेट के पीए सचिन का कहना है कि रोडवेज बसों से लगातार मजदूरों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

गुजरात से आगरा के लिए आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1200 प्रवासी मजदूर आए हैं. 1200 मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद 60 अलग-अलग बसों से उनके गंतव्य स्थानों तक रवाना किया गया. आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल आईएसबीटी बस अड्डे पर मौजूद थे.

इस दौरान सभी प्रवासी मजदूरों को भोजन, पानी और मास्क दिए गए. सांसद एसपी सिंह बघेल का कहना है कि प्रवासी मजदूर जहां भी हैं, वहीं से जिलाधिकारी कंट्रोल रूम को अपने नाम पता समेत सूचना दें. इससे उनको घरों तक पहुंचाने में काफी आसानी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details