उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: लापता अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप - agra news

उत्तर प्रदेश के आगरा में अधेड़ का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक काफी दिनों से लापता चल रहा था. वहीं परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है.

मृतक (फाइल फोटो).

By

Published : Oct 16, 2019, 3:55 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 1:31 AM IST

आगरा: जनपद के एत्मादपुर आईओसी रिफाइनरी के समीप एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. अधेड़ कई दिनों से लापता चल रहा था. वहीं परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले की जानकारी देती मृतक की बेटी.

झाड़ियों में मिला शव

  • बुधवार की सुबह वेल्डिंग के कारीगर कांति प्रसाद का शव घर से चंद कदम की दूरी पर मिला.
  • परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले शनिवार से ही लापता था.
  • काफी दिनों से उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन वह कहीं नहीं मिला.
  • बुधवार की सुबह मृतक के परिजन शौच करने जा रहे थे तो उन्होंने झाड़ियों में शव देखा.

इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, चार की मौत

  • शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव तीन दिन पुराना लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

-अतुल कुमार सोनकर, सीओ

Last Updated : Oct 17, 2019, 1:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details