आगरा :मोहब्बत की निशानी ताजमहल के सामने सोमवार को मैक्सिकन कपल ने एक-दूसरे से साथ साथ जीने और मरने की कसम खाई. दोनों के इजहार-ए-मोहब्बत का पर्यटकों ने तालियां बजाकर वेलकम किया. मैक्सिकन कपल ने ताजमहल परिसर में खूब वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई. भारतीय परिधान में उन्हें देख कर पर्यटकों ने भी उनके साथ खूब सेल्फी ली. कपल ने बताया कि, छह साल से रिलेशनशिप में हैं. भारत भ्रमण पर आए और ताजनगरी में मोहब्बत की निशानी के सामने इजहार ए इश्क की योजना बनाई.
मैक्सिकन रोड्रिगो ने किया ताजमहल के सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज, पूछा- Will You Marry Me - Will You Marry Me
ताजमहल की खूबसूरती हर उस शख्स के लुभाती है, जो दुनिया में अमन और प्यार पर भरोसा रखते हैं. एक मैक्सिकन युवक ने अपने प्रेमिका को ताजमहल के सामने प्रपोज किया. उनका मानना है कि मुहब्बत की इस निशानी के सामने गर्लफ्रेंड से हां सुनना ताउम्र उन्हें याद रहेगा.
बता दें कि, मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां ने बेगम मुमताज महल की याद में सफेद संगमरमर से ताजमहल तामीर कराया है. जो दुनिया का सातवां अजूबा है. हर दिन हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक ताजमहल का दीदार करने आते हैं. तमाम प्रेमी युगल एक-दूजे के हाथों में हाथ थामे साथ-साथ ताजमहल में घूमते और जीने-मरने की कसमें खाते हैं. मैक्सिकन निवासी रोड्रिगो और यील रविवार देर शाम दिल्ली से आगरा आए. ताजमहल देखने के बाद दोनों सोमवार शाम वापस दिल्ली लौट गए.
मैक्सिकन के रोड्रिगो लाेपेज वर्गीज अपनी प्रेमिका यील फाल्कन के साथ ताजमहल देखने सोमवार शाम को पहुंचे थे. कपल भारतीय परिधान में ताजमहल देखने पहुंचा. ताजमहल परिसर में रोड्रिगो ने वीडियो प्लेटफार्म पर घुटनों के बल बैठकर प्रेमिका यील से इजहार-ए-मोहब्बत किया. प्रेमिका को प्रपोज किया. रोड्रिगो ने ताजमहल के सामने प्रेमिका से 'will you marry me ' कहा. इस पर यील ने मुस्कराकर प्रेमी रोड्रिगो से शादी करने की सहमति जताई. इसके बाद दोनों ने ताजमहल में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. ताजमहल परिसर में दोनों काफी खुश नजर आए.
छह साल से रिलेशनशिप में :रोड्रिगो ने बताया कि वह अमेरिकन कंपनी में जॉब करता है. बीते छह साल से यील के साथ रिलेशनशिप में हैं. प्यार के इजहार के लिए ताजमहल से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है. उन्होंने शुरू से ही इस बारे में सोच रखा था कि ताजमहल में यील प्रपोज करूंगा. इसकी प्लानिंग की. लेकिन, कोरोना संक्रमण की वजह से आगरा नहीं आ सके. करीब ढ़ाई साल के इंतजार के बाद अब भारत भ्रमण पर आए और आज ताजमहल में प्रेमिका यील को प्रपोज किया.
वतन लौटकर करेंगे शादी : यील का कहना था कि, ताजमहल बेहद खूबसूरत है. इसके बारे में जितना. सुना और सोचा था. वाकई, ताजमहल बेहद खूबसूरत और कहीं अधिक सुंदर है. जब मुझे राेड्रिगो ने ताजमहल में मुझे प्रपोज किया तो मैं आश्चर्यचकित रह गईं.अब देश लौटने पर शादी करेंगे.
पढ़ें : ताजमहल में एक बार फिर नमाज अदा करने का वीडियो आया सामने