आगराः ताजनगरी आगरा में पहली बार मंगलवार शाम डिपो से निकलकर मेट्रो ट्रैक पर दौड़ी. इस दौरान देखने वालों को भीड़ लग गई. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने डिपो से लेकर टीडीआई माल तक आगरा मेट्रो का ट्रायल किया. यह पहला मौका है, जब आगरा मेट्रो डिपो से बाहर निकली है. पहली बार आगरा मेट्रो का एलिवेटिड ट्रैक पर चालक ने मेट्रो का ट्रायल किया. चालक ने एलिवेटिड ट्रैक पर डिपो से तीन किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर धीमी गति यानी 10 किलोमीटर से चली. आगरा मेट्रो की अधिकतम स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही.
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्रा ने बताया कि, अभी 2 से 3 माह तक डिपो से लेकर टीडीआई माॅल तक दो मेट्रो के ट्रायल किए जाएंगे. इस प्रॉयरिटी कॉरिडोर के तीन ऐलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई स्टेशन और फतेहाबाद रोड स्टेशन हैं. अभी तीन अंडरग्राउंड स्टेशन पुरानी मंडी स्टेशन, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद का काम युद्धस्तर पर जारी है.
दिसंबर 2020 में हुआ था वर्चुअली शिलान्यास
बता दें कि पीएम मोदी ने 8,380 करोड़ रुपये की आगरा मेट्रो परियोजना का 7 दिसंबर 2020 को वर्चुअली शिलान्यास किया था, जिसके लिए यूपीएमआरसी ने यूरोपियन निवेश बैंक से 4500 करोड़ रुपये का ऋण लिया है. यूपीएमआरसी की 2024 तक आगरा में मेट्रो दौड़ाने की योजना है. आगरा में करीब 29.4 किलोमीटर के दो काॅरिडोर हैं. जिसमें 28 मेट्रो चलेंगी. पहले छह किमी. के प्रायरिटी काॅरिडोर में मेट्रो दौड़ेगी. गुजरात के वडोदरा में आगरा में चलने वाले मेट्रो बन रही हैं. यह स्वदेशी मेट्रो हैं.
आगरा में 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक
ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर में मेट्रो नेटवर्क बनेगा, जिसमें 27 स्टेशन होंगे. पहला मेट्रो कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14.25 किमी लंबा है, जिसमें 13 स्टेशन हैं. इस कॉरिडोर में छह एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन और सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं. अभी प्रायोरिटी ट्रैक बनाने का काम फतेहाबाद रोड से जामा मस्जिद तक तेजी से चल रहा है. आगरा मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 15.40 किमी. लंबा है, जिसमें 14 ऐलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे.