आगरा: ताजनगरी में मेट्रो का काम अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. हाल में यूपी मेट्रो की पीएसी अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. जिसमें कई अहम मुद्दे सुलझ गए हैं. अब मेट्रो डिपो निर्माण कार्य भी रफ्तार पकड़ेगा. आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा में 6 किमी लंबी प्रायोरिटी सेक्शन में अब तक यूपी मेट्रो ने 223 पाइल पूरी कर ली हैं. वहीं अब तक 10 पाइल कैप भी बनाए जा चुके हैं. साथ ही 4 पिलर भी खड़े किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:रास्ता भटकी मिलिट्री स्पेशल ट्रेन, जाना था आगरा पहुंच गई राजस्थान
तेजी से चल रहा है काम
पीएसी ग्राउंड में बने रहे मेट्रो डिपो को लेकर पीएसी के साथ परेड ग्राउंड व जवानों के एडीए हाइट्स में शिफ्टिंग को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी. लेकिन यूपी मेट्रो अधिकारी और पीएसी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में इन सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है. इससे मेट्रो का पीएसी में मेट्रो डिपो का निर्माण तेजी से चल रहा है.
बनेंगे पीएसी जवानों के नए आवास और परेड ग्राउंड
मेट्रो और पीएसी अधिकारियों की बैठक में पीएसी की परेड व ड्रिल की जरूरत को देखते हुए नए परेड ग्राउंड को बनाने की मांग पर एकराय बनी है. मेट्रो प्रशासन की ओर से पीएसी के 12 आवासों को हटाकर कर परेड ग्राउंड को बढ़ाकर बनाया जाएगा. यूपीएमआरसी हटाए जाने वाले 12 आवास के बदले में नए भवनों का निर्माण कराकर पीएसी को सौंपेगी.
इन पर भी सहमति
यूपीएमआरसी और पीएसी अधिकारियों के बीच मेट्रो निर्माण के कारण प्रभावित होने वाले भवनों में पीएसी के अधिकारियों व जवानों को अस्थाई रूप से एडीए हाइट्स में शिफ्ट करने पर सहमति बनी है. डिपो निर्माण में आ रही रुकावट के चलते पीएसी उप-महानिरीक्षक भवन को शिफ्ट करने के लिए लिखित अनुमोदन देने व उनका सामान गेस्ट हाउस में शिफ्ट कराने के लिए सेनानायक को फोन पर सहमति बनी है. 15वीं वाहिनी पीएसी के उप-महानिरीक्षक सहायक सेनानायक के भवन में शिफ्ट करेंगे. जबकि सहायक सेनानायक अस्थाई रूप से एडीए हाइट्स में शिफ्ट करने पर भी सहमति बनी है.
27 स्टेशनों का होगा निर्माण
ताजनगरी में लगभग 30 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो प्रोजेक्ट बनना है. जिसमें 27 स्टेशन बनेंगे. 14 किमी लंबा पहला कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच का है. जिसके निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा. जिसमें 6 एलीवेटेड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के मध्य लगभग 16 किमी लंबा दूसरे कॉरिडोर है. जिस पर 14 स्टेशनों का निर्माण होगा. सभी स्टेशन ऐलीवेटेड होंगे.
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 दिसंबर 2020 को आगरा मेट्रो परियोजना के सिविल निर्माण कार्य का वर्चुअली उद्घाटन किया था. कार्यक्रम में सीएम योगी और अन्य मंत्री के साथ सांसद और विधायक मौजूद रहे. अब तीन महीने से भी कम वक्त में मेट्रो परियोजना स्वरूप लेती दिख रही है.