आगरा:उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भी रिकार्ड तोड़ पारे ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए. प्रयागराज यूपी का सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा. प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं, आगरा यूपी का दूसरा सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आगरा में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 12 साल पहले आगरा में अप्रैल में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि, साल 1979 में 28 अप्रैल को आगरा का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. यानी आगरा का तापमान 43 साल पहले के करीब पहुंच गया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी दो मई तक लू का कहर जारी रहेगा. साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों तक सूबे में भीषण गर्मी पड़ेगी और अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री तक जा सकता है. खैर, सूबे की भीषण गर्मी और लू से इंसान के साथ ही पशु-पक्षी भी परेशान हैं. आलम यह है कि अस्पतालों में गर्मी के सताए मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ते जा रही है. इसमें लू की चपेट में आए मरीजों के साथ ही अन्य मरीज भी शामिल हैं. गुरुवार की बात करें तो सुबह आठ बजे से ही सूरज ने तेवर दिखाए. सुबह नौ बजे से तो हालात ऐसे थे कि लोगों का घर से निकालना मुश्किल हो गया था. यहां दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री अधिक रहा, जो 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो 43 वर्षों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें - Weather Update: UP में अभी और झुलसाएगी गर्मी, टूट सकता है 23 साल का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दो मई तक अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री के आसपास रहेगा और आगे गर्म और धूल भरी हवाएं चलेंगी. गुरुवार की गर्मी का असर शहर के बाजारों पर भी देखने को मिला. यहां अवकाश होने के बावजूद बाजारों में भीड़ नजर नहीं आई. दोपहर में ग्राहक बाजार जाने से बचते दिखे तो वहीं, शाम को चार बजे तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.