आगरा :जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गली पाराशर का एक व्यापारी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. व्यापारी का स्कूटर और कपड़े लावारिस अवस्था में बटेश्वर के साइकिल स्टैंड पर मिले. परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सतीश चंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला गली पाराशर कस्बा थाना बाह दुकान चलाते हैं. परिजनों के अनुसार सोमवार को वह अपने स्कूटर से कस्बा बाह से बटेश्वर किसी काम से गए थे.
बाह में रहस्यमय ढंग से गायब हुआ व्यापारी, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका सोमवार देर रात तक व्यापारी के घर नहीं पहुंचने पर परिजन चिंतित हो उठे. व्यापारी से संपर्क करने की कोशिश की. मगर कोई संपर्क नहीं हो सका. परिजनों ने रिश्तेदारों एवं मित्रों से संपर्क कर जानकारी की. मगर कोई अतापता नहीं चल सका.
यह भी पढ़ें :फास्ट स्पीड में चल रहा आगरा मेट्रो का काम, बिना ट्रैफिक डायवर्ट किए चल रहा वर्क
परिजनों ने अनहोनी की आशंका में पुलिस को मामले से अवगत कराया. इसी बीच मंगलवार को तीर्थ बटेश्वर में साइकिल स्टैंड पर पुलिस एवं परिजनों को व्यापारी का स्कूटर लावारिस अवस्था में खड़ा मिला. स्कूटर की डिग्गी में व्यापारी के कपड़े रखे हुए थे.
यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया. वहीं, अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की. उधर, थाना बाह पुलिस ने मंगलवार को व्यापारी की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस व्यापारी की तलाश कर रही है तो वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता व्यापारी को लेकर असमंजस
कस्बा बाह क्षेत्र से 24 घंटे पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में रहस्यमय ढंग से लापता हुए व्यापारी को लेकर असमंजस बना हुआ है. पुलिस को व्यापारी का स्कूटर और कपड़े लावारिस अवस्था में मिले हैं.