आगरा:बीती रात एक नामचीन होटल के अंदर से जिला पंचायत सदस्य के अपहरण का प्रयास किया गया. इस मामले में जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर अपहरण के प्रयास में पुलिस ने उनके दो करीबियों को जेल भेज दिया है.
आगरा: पत्नी समेत जिला पंचायत सदस्य के अपहरण का प्रयास, दो गिरफ्तार - आगरा में जिला पंचायत के अपहरण की कोशिश
जिले में बीती रात होटल में ठहरे जिला पंचायत सदस्य जनक सिंह और उनकी पत्नी के अपहरण की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को मौके से हिरासत में ले लिया है.
अपहरण का प्रयास में दो गिरफ्तार
जानें क्या है पूरा मामला
- जिला पंचायत सदस्य जनक सिंह, पत्नी संग होटल के कमरे में ठहरे हुए थे.
- तभी सतीश बघेल और आनन्द नाम के दो युवक होटल के कमरे में पहुंच गए.
- युवकों को देखते ही जनक सिंह ने कमरा बन्द किया और होटल प्रबंधन से शिकायत की.
- शिकायत करने पर गार्ड्स कमरे में आए तो दोनों युवक उन पर ही रौब जमाने लगे.
- तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
TAGGED:
agra kidnaiping