आगरा:जनपद के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर में प्राचीन कार्तिक बटेश्वर मेले का रविवार को पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया ने उद्घाटन किया. वहीं, 21 हजार दीपों का दीपदान कार्यक्रम भी किया गया.
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बटेश्वर में सैकड़ों वर्षों से कार्तिक मेले का आयोजन हो रहा है. जिला पंचायत आगरा से पशु और लोक मेले का आयोजन किया जाता है. उसकी देखरेख और तैयारियां भी जिला पंचायत से ही की जाती हैं. इस वर्ष लंपी वायरस के चलते पशु मेला जिला पंचायत ने स्थगित कर दिया. लेकिन, 4 नवंबर से 11 नवंबर तक 7 दिवसीय कार्तिक लोक मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेला आयोजन को लेकर जिला पंचायत और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, कार्तिक मेले में सैकड़ों की संख्या में दूर दराज से पहुंचे नागा साधुओं सहित साधु संतों ने अखाड़े लगाकर डेरा जमा लिया है.
शुक्रवार को एकादशी के दिन साधु संतों ने निर्मोही अखाड़े के बाबा बालक दास के नेतृत्व में पहला शाही स्नान किया था. रविवार की शाम तीर्थ धाम बटेश्वर में प्राचीन कार्तिक मेले का पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया ने पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर और पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह के साथ उद्घाटन किया. मेला उद्घाटन के बाद देर शाम रात को यमुना के घाटों पर 21 हजार दीपों के दीपदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ.