उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'द कश्मीर फाइल्स' को मेहर टॉकीज ने लगाने से किया इंकार, हिंदू संगठन ने किया कड़ा विरोध - बजरंग दल विरोध

आगरा में द कश्मीर फाइल्स मूवी को छोटे सिनेमाघर मेहर टॉकीज ने लगाने से इंकार कर दिया. मामले को लेकर नाराज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने मेहर टॉकीज के बाहर प्रदर्शन किया. हिंदू परिषद ने कहा यदि फिल्म नहीं लगी तो हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे.

etv bharat
द कश्मीर फाइल्स

By

Published : Mar 12, 2022, 10:18 PM IST

आगरा:जनपद में 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी को छोटे सिनेमाघर मेहर टॉकीज ने लगाने से इंकार कर दिया गया है. इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के लोगों ने मेहर टॉकीज के बाहर प्रदर्शन किया. नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि जिस पिक्चर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों को दिखाया गया है, ऐसी फिल्म नहीं लगाई जा रही है. सिनेमाघरों में इस फिल्म को लगाने से इंकार किया जा रहा है. हम चाहते हैं कि आगरा के सभी छोटे सिनेमाघरों में भी यह पिक्चर लगाई जाए. साथ ही हम सरकार से निवेदन करते हैं कि फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए.

द कश्मीर फाइल्स

मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आगरा महानगर के कार्यकर्ताओं ने मेहर टॉकीज के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आगरा के मॉल में यह पिक्चर लगी है लेकिन छोटे सिनेमाघर इस पिक्चर को लगाने से इंकार कर रहे हैं. कोई अश्लील पिक्चर होती है तो सबसे पहले ऐसे सिनेमाघरों में स्थान दिया जाता है. इन्होंने कश्मीरी पंडितों की दर्द दिखाने वाली ऐसी पिक्चर को लगाने से इंकार कर दिया. विहिप, बजरंग दल के लोग इसका विरोध करते हैं.

यह भी पढ़ें- BJP राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य मौलाना हबीब ने आजम खान के करीबी पर लगाया यह बड़ा आरोप

बजरंग दल के महानगर संयोजक अनूप वर्मा ने बताया कि छोटे सिनेमाघरों में 'मुल्क' जैसी फिल्म दिखाई जाती है. इसमें आतंकियों को सच्चा देशभक्त बताया जाता है. पिक्चर 'द कश्मीर फाइल्स' में किस तरीके से कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार और आतंकी चुन-चुन कर गलत व्यवहार करते हैं, उस वक्त के हालात को बयां किया गया है. ऐसी फिल्म सिनेमाघरों में लगाई नहीं जा रही हैं जबकि इस फिल्म में 5 लाख कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और उनके कश्मीर छोड़ने की दास्तां को बयां किया है.

इसके बावजूद भी इस फिल्म को छोटी सिनेमाघरों जैसे मेहर टॉकीज में लगाने से इंकार कर दिया. यदि जल्द ही इस फिल्म को आगरा के छोटे टॉकीज में नहीं लगाया गया तो जल्द ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के लोग एक बड़ा आंदोलन करेंगे. इस दौरान प्रांत सुरक्षा प्रमुख बंटी ठाकुर, महानगर संयोजक अनूप वर्मा, भूपेंद्र शर्मा, अभिषेक शर्मा ,अनुपम पंडित ,योगेश निगम मुकुल गुलजार, पवन धाकड़ , दीपक ठाकुर, आकाश शर्मा, राहुल द्विवेदी आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details