आगरा: जिले के आरबीएस कॉलेज चौराहे पर मंगलवार रात को दवा व्यापारी के कर्मचारी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. इससे जोनी गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल जिले के नगला बूढ़ी का रहने वाला जॉनी थाना न्यू आगरा में कांग्रेस नेता जगदीश वर्मा की बाग फरजाना स्तिथ मेडिकल स्टोर पर काम करता है. घायल जॉनी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे बंदरों को केले खिलाने जा रहा था. उसी समय आरबीएस कॉलेज चौराहे के पास से किसी ने उसके पेट में गोली मार दी. पेट से खून निकलते देख वह सड़क किनारे ही बैठ गया और 112 पर कॉल कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जॉनी को अस्पताल में भर्ती करा दिया.