आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मेडिकल की परीक्षा में पेपर ऑउट ऑफ सिलेबस आया है. जिससे मेडिकल स्टूडेंट्स ने हंगामा किया. इस बारे में डॉ. आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रशासन ने भी अपनी गलती स्वीकारी और परीक्षा निरस्त कर दी. अब इस पेपर की परीक्षा 24 मई को होगी. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में एमबीबीएस की परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई थी. जिसमें मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 650 मेडिकल स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं. इसमें 85-90 मेडिकल स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री भी दे रहे हैं.
एमबीबीएस का पेपर आया ऑउट ऑफ सिलेबस एमबीबीएस एनाटॉमी फर्स्ट का मंगलावर को पेपर था. मेडिकल स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री की परीक्षा देने के लिए परीक्षा कक्ष में बैठे थे. जब मेडिकल स्टूडेंट्स के हाथ पेपर आया तो उनका माथा ठनक गया. पेपर ऑउट ऑफ सिलेबस था. एनाटॉमी फर्स्ट का पेपर था मगर, मेडिकल स्टूडेंट्स के हाथ में पेपर आया उसमें सवाल एनाटॉमी सेकेंड के थे. यह देख कर मेडिकल स्टूडेंट्स ने विरोध शुरू कर दिया और हंगामा किया. दूसरा पेपर आने से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच गए. विरोध कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स से बातचीत की. इस पर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने एसएन मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ बुलाए. विशेषज्ञ ने मेडिकल स्टूडेंट्स की शिकायत पर पेपर देखा, तो उन्होंने भी उसे ऑउट ऑफ सिलेबस बताया. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि, पेपर ऑउट ऑफ सिलेबस था. इसलिए, इस पेपर की परीक्षा निरस्त कर दी है. अब यह पेपर 24 मई को सुबह दस बजे से होगा. मगर, यह भी जांच की जा रही है कि, ऐसा हुआ कैसे. पेपर बनाने वाले ने यह गलती की है तो उसे भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.