MBBS का पेपर आया ऑउट ऑफ सिलेबस, परीक्षा हुई निरस्त - डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी फर्स्ट का पेपर आउट ऑफ सिलेबस आया. छात्रों के विरोध करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा निरस्त कर दी और अब परीक्षा 24 मई को होगी.
आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मेडिकल की परीक्षा में पेपर ऑउट ऑफ सिलेबस आया है. जिससे मेडिकल स्टूडेंट्स ने हंगामा किया. इस बारे में डॉ. आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रशासन ने भी अपनी गलती स्वीकारी और परीक्षा निरस्त कर दी. अब इस पेपर की परीक्षा 24 मई को होगी. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में एमबीबीएस की परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई थी. जिसमें मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 650 मेडिकल स्टूडेंट्स परीक्षा दे रहे हैं. इसमें 85-90 मेडिकल स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री भी दे रहे हैं.