उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदूषण कम करने के लिए महापौर नवीन जैन रखेंगे मौन व्रत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बढ़ता वायु प्रदूषण चिंता का सबक बना है. प्रदूषण को कम करने के लिए महापौर नवीन जैन विशेष अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं. अभियान की शुरूआत महापौर नवीन जैन मौन व्रत रखकर करेंगे.

नवीन जैन रखेंगे मौन व्रत
नवीन जैन रखेंगे मौन व्रत

By

Published : Mar 29, 2021, 2:13 PM IST

आगरा: नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में गुरुवार को महापौर ने प्रदूषण कम करने के लिए बड़ा एलान किया. महापौर ने कहा कि 2 अप्रैल 2021 से 2 मई-2021 तक शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा. महापौर ने कहा कि अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल-2021 को मैं मौन उपवास रखकर करूंगा. अभियान में नगर निगम के सभी 100 वार्ड में पार्षद और तमाम सामाजिक संगठन मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाएंगे. अभियान में शामिल लोग सभी को वायु प्रदूषण रोकने के लिए समझाएंगे. शहर के चौराहों और तिराहों पर रेड लाइट पर होने पर वाहन का इंजन बंद रखने की भी अपील की जाएगी. इससे ईंधन की बचत होगी और वायु प्रदूषण भी कम होगा. अभियान के तहत जहां पर सड़कें खुदी पड़ी हैं, जहां पर धूल उड़ती है, उन सभी जगहों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा.

नवीन जैन रखेंगे मौन व्रत

आगरा में कम होगा प्रदूषण

आगरा में लॉकडाउन के दौरान वायु प्रदूषण कंट्रोल में रहा था. आगरा की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहतरीन थी. लॉकडाउन खुलते ही धीरे-धीरे एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होती चली गई. पिछले कुछ दिनों में हालात ऐसे बने कि आगरा देश के प्रदूषित शहरों में टॉप पर रहा. प्रदूषण को लेकर महापौर नवीन जैन बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. उन्होंने जन जागरूकता के जरिए एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने के लिए एक माह का अभियान तैयार किया है.

महापौर का जनता जागरूक करने को उपवास

महापौर नवीन जैन ने बताया कि शहर के वायु प्रदूषण को लेकर जन जागरूकता बेहद जरूरी है. आगामी 2 अप्रैल से 2 मई तक एक जन जागरूकता अभियान शहर में चलेगा. 2 अप्रैल को मैं खुद स्पीड कलर लैब पर मौन व्रत और उपवास रखूंगा, जिससे लोग जागरूक हों. वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए खुद आगे आएं. शहर के सभी 100 वार्ड में जन जागरूकता अभियान पार्षद और सामाजिक संगठन के जरिए चलाया जाएगा. लोगों को जागरूक किया जाएगा. पौधरोपण पर विशेष जोर दिया जाएगा. हर व्यक्ति एक पौधा आने वाली बारिश के दौरान जरूर लगाएं. इससे शहर में हरियाली बढ़ेगी प्रदूषण घटेगा.

पानी का छिड़काव करके रोकेंगे धूल

महापौर नवीन जैन का कहना है कि शहर में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. जिले में ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या है. शहर में विकास कार्य भी तेजी से चल रहा है. तमाम सड़कें सीवर लाइन और पेयजल लाइन के चलते खुदी पड़ी हैं. जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. वहां से धूल उड़ती रहती है. हमारा प्रयास है कि सबसे पहले इन खुदी हुई सड़कों का निर्माण कार्य हो. जहां पर सड़कें खुदी हैं, धूल उड़ रही है. वहां मैं खुद जाकर धूल नियंत्रण के लिए उस जगह पर पानी का छिड़काव करूंगा.

इसे भी पढ़ें :आईजी रेंज आगरा नवीन अरोड़ा ने संभाला पदभार, जानिए क्या है उनकी प्राथमिकता

एक्यूआई पर मंथन, कार्य योजना हवा हवाई

सन् 2019 में आगरा के एक्यूआई पर मंथन किया गया है. कार्यक्रम में सरकार के मुख्य सचिव से लेकर जिले के तमाम विभागों के आला अधिकारी और राजनेता शामिल हुए थे. कार्यक्रम में जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधारने को लेकर मंथन हुआ था. मंथन के बाद भी हालात जस के तस हैं. प्रदूषण से ताजमहल को भी नुकसान हो रहा है. वायु प्रदूषण से सांस और दमा के मरीजों की संख्या ओपीडी में लगातार बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details