आगरा: दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' के बाद आगरा के 'कांजी वड़े वाले बाबा' का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद 'कांजी वड़े वाले बाबा' के ठेले पर ग्राहकों की भीड़ के साथ-साथ आगरा के प्रतिष्ठित लोगों का भी आना-जाना लगा हुआ है. महापौर नवीन जैन भी कमला नगर स्तिथ 'कांजी वड़े वाले बाबा' के ठेले पर उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे. साथ ही महापौर ने 'कांजी वड़े वाले बाबा' को जल्द ही स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट रेहड़ी की सुविधा देने की बात कही.
आगरा: 'कांजी वड़े वाले बाबा' के पास पहुंचे महापौर नवीन जैन
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कांजी वड़े वाले बाबा का वीडियो वायरल होने के बाद अब बड़ी हस्तियां उनके ठेले पर पहुंचने लगी हैं. पहले जिलाधिकारी और फिर अब महापौर नवीन जैन ने भी 'कांजी वड़े वाले बाबा' की ठेल पर कांजी वड़ा का स्वाद लिया.
रविवार को महापौर नवीन जैन कांजी वड़े का ठेल लगाने वाले बुजुर्ग नारायण सिंह की हौसला अफजाई करने के लिए पहुंचे थे. महापौर नवीन जैन ने स्वयं वहीं खड़े होकर कांजी वड़े खाये और अपने साथ मौजूद सभी लोगों को खिलाया. साथ ही सभी लोगों के कांजी वड़े का भुगतान भी महापौर ने ही किया. कांजी वड़े का स्वाद लेने के साथ ही इस बुजुर्ग विक्रेता से महापौर ने वार्ता भी की. महापौर नवीन जैन को वहां कांजी वड़ा खाता देखकर वहां से गुजर रहे कई लोग भी वहां रुक गए और महापौर के साथ सभी ने कांजी वड़े का स्वाद लिया. महापौर ने कांजी वड़े की तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर के सबसे स्वादिष्ट कांजी वड़े हैं.
इस दौरान महापौर नवीन जैन ने घोषणा करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत ठेल वालों के लिए जो वेंडर जोन बना रहे हैं, उस योजना के तहत एक स्टाल बनाकर देने का काम किया जाएगा. इतना ही नहीं इस स्थान पर नगर निगम की ओर से दो सोडियम लाइट भी लगवाई जाएंगी, जिससे यहां अंधेरा न रहे. इससे नारायण सिंह देर तक रोशनी में अपने कांजी वड़े बेच सकें और लोग भी इनके वड़े का आनंद ले सकें.