आगरा: शिक्षक दिवस के अवसर पर आगरा के शिक्षक सत्यपाल सिंह को राज्यस्तरीय अध्यापक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा. उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. शिक्षक सत्यपाल सिंह ताजनगरी के कागरौल-1 स्थित प्राथमिक विद्यालय में गणित टीचर के पद पर तैनात हैं. सत्यपाल सिंह ने गणित को सरल बनाने के लिए मॉड्यूल तैयार किए हैं, जिसके लिए उन्हें यह पुरस्कार मिलने जा रहा है. शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत कर गणित विषय की जटिलता को साझा किया.
ये हैं खास बातें
- सहायक अध्यापक सत्यपाल सिंह ने गणित पढ़ाने के लिए बनाए नए मॉड्यूल
- सत्यपाल सिंह गणित के जटिल सूत्रों को सरल तरीके से पढ़ाने का दे रहे प्रशिक्षण
- शिक्षक सत्यपाल सिंह राज्यस्तरीय अध्यापक सम्मान से होंगे सम्मानित
जिले के खेरागढ़ ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारौल-1 के सहायक अध्यापक सत्यपाल सिंह को सरकार ने राज्य अध्यापक पुरस्कार देने की घोषणा की है. वे फतेहपुर सीकरी के गांव मई बुजुर्ग के रहने वाले हैं और 2010 से पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ा रहे हैं. साथ ही वो प्रदेश स्तर में संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अध्यापकों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर्स को अपने मॉडल और गणित के जटिल सूत्रों को सरल तरीके से पढ़ाने का प्रशिक्षण भी देते हैं.