आगरा: ताजनगरी में एक बार फिर रिश्तों के शर्मशार होने का मामला सामने आया है. मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के कहरई मोड़ का है, जहां मामा ने पैसे की लेन-देन के चलते अपने सगे भांजे को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी रोहन बोत्रे सहित सीओ सदर मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
आगरा में मामा ने भांजे को मारी गोली, हालत गंभीर - आगरा पुलिस
यूपी के आगरा में रुपये के लेन-देन में विवाद होने पर मामा ने भांजे को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ताजनगरी आगरा में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां थाना सदर के कहरई मोड़ पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मामा ने सगे भांजे को गले में गोली मार दी और फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी, सीओ सदर सहित थाने की पुलिस पहुंच गई. वहीं परिजनों ने गम्भीर हालत में घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरव अग्नहोत्री का अपने मामा के साथ पैसे को लेकर लेन-देन था. गौरव ने मामा से अपने पैसे मांगे तो दोनों में विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामा ने गौरव के गर्दन में गोली मार दी. गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं गोली लगने से गौरव की हालत गंभीर है.