आगरा: पैतृक गांव पहुंचा कासगंज में शहीद सिपाही का पार्थिव शरीर - agra news, up police news,
15:44 February 10
कासगंज में शहीद सिपाही देवेंद्र का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव आगरा के नगला बिंदु पहुंच गया है. सिपाही का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होगा. गांव में शहीद सिपाही के परिजनों और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. शहीद सिपाही को सलामी देने के लिए भारी संख्या में लोग गांव पहुंचे हैं.
आगरा: कासगंज में शहीद हुए सिपाही देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर दोपहर 3:30 बजे उनके पैतृक गांव नगला बिंदु पहुंचा. गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी गांव में पहुंचे हैं. परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार
कासगंज जनपद में शराब माफिया से हुई मुठभेड़ में आगरा के लाल देवेंद्र सिंह जसावत शहीद हो गए थे. दोपहर 3:30 पर शहीद सिपाही का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ जब उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो गांव में उपस्थित लोगों की आंखों में गम और गुस्सा दिखाई दिया. इस दौरान शहीद सिपाही के पैतृक गांव में आईजी आगरा, जिलाधिकारी आगरा, एसएसपी आगरा पहुंचे और शहीद सिपाही को सलामी दी. कुछ ही देर बाद शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए राजकीय सम्मान के साथ ले जाया जाएगा.
'जब तक सूरज चांद रहेगा देवेंद्र सिंह का नाम रहेगा' के नारों से गूंज उठा गांव
गांव में जैसे ही शहीद सिपाही का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा. वहां उपस्थित हजारों लोगों की आंखें नम हो गई. इस दौरान सबकी जुबां पर एक ही नारा था 'जब तक सूरज चांद रहेगा देवेंद्र सिंह का नाम रहेगा'. इस मौके पर पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह ने कहा की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. शहीद सिपाही देवेंद्र सिंह के परिजनों को सरकार और मदद करें.
TAGGED:
agra news, up police news,