आगरा: ताज नगरी के थाना क्षेत्र जगनेर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता पंखे से लटकी हुई मिली. विवाहिता की मौत की सूचना पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुराली जनों पर दहेज हत्या (Dowry Murder Agra) का आरोप लगाया. महिला की मौत की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार देर शाम थाना जगनेर क्षेत्र के सरेंधी की हैं, जहां करीब 22 वर्षीय महिला किरन उर्फ किरना पत्नी पुष्पेंद्र घर के कमरे में छत के पंखे से लटकी मिली. महिला की मौत की सूचना पर मायके पक्ष के घटनास्थल पर पहुंचे और ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया.
मायके पक्ष के अलावा मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं महिला की मौत के बाद से ससुरालीजन मौके से फरार हैं. फिलहाल मायके पक्ष के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति, सास-ससुर, जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने ओर जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं.
यह भी पढ़ें:आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, घर का दरवाजा बंद करके हुआ फरार...