उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना बैंड-बाजा-बारात के 17 मिनट में हुई शादी, पेश की मिसाल

आगरा के जाटवटूला में कबीर पंथ पंडाल में बिना बैंड बाजा बारात के 17 मिनट में शादी हो गयी. बिना दहेज एवं बिना शोर-शराबे के पूरी सादगी के साथ विवाह कराया गया.

बिना खर्च के हुई शादी
बिना खर्च के हुई शादी

By

Published : Nov 14, 2020, 1:17 PM IST

आगराःबिना बैंड-बाजे और बारात के केवल 17 मिनट में ही विवाह संपंन्न हो गया. आगरा के कस्बा बाह के जाटवटूला में शादी की रस्म अदायगी करायी गयी. बिना किसी फिजूलखर्च और शोर-शराबे के शादी का कार्यक्रम संपंन्न हो गया.

चर्चा में रही शादी

कस्बा बाह के मोहल्ला जाटवटूला निवासी अविता पुत्री देवी चरण और धनौली आगरा निवासी चेतक दास पुत्र कमल दास ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुन लिया. जिसके बाद पूरी सादगी के साथ बिना बैंड बाजा बारात और बिना शोर-शराबे के 17 मिनट में ही लड़की और लड़के की शादी संपन्न हो गई. दोनों ने दिखावे के इस दौर में सादगी के साथ विवाह कर मिसाल पेश की है. बिना खर्च की हुई इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. लोग बिना फिजूलखर्च के होने वाली इस शादी की सराहना कर रहे हैं. दूल्हा और दुल्हन के मुताबिक फिजूलखर्ची रोकने के लिए ये निर्णय लिया गया. शादी के दौरान दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details