आगरा: जिले में एक महिला की फांसी लगाकर हत्या का मामला सामने आया है. अकोला गांव की रहने वाली 20 वर्षीय पूजा देवी की शादी 20 अप्रैल 2018 को बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहीराम घड़ी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय रोहित के साथ धूमधाम से की गई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही रोहित व उसके परिजनों द्वारा पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. वहीं पूजा के परिजनों का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने के चलते पति रोहित ने उसकी फांसी लगाकर हत्या कर दी.
आगरा: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप
आगरा जिले के अकोला गांव में एक 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 2018 में युवती की शादी बलदेव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सहीराम घड़ी गांव के रोहित के साथ हुई थी. परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण ससुराल वालों ने हत्या कर दी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
क्या है पूरा मामला
- जिले के अकोला गांव की रहने वाली 20 वर्षीय पूजा देवी की शादी 20 अप्रैल 2018 को हुई थी.
- पूजा की शादी बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहीराम घड़ी के रहने वाले 25 वर्षीय रोहित के साथ की गई थी.
- पूजा की अपने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
- परिजनों का कहना है कि रोहित व उसके परिजन उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे .
- बेटी का घर न बिगड़े इसके चलते हम लोग धीरे-धीरे सारी मांगें पूरी करते चले आए.
- इसके बावजूद पूजा के पति ने फांसी लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
- परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
- घटना के बाद से ही ससुरालीजन घर छोड़कर फरार हैं.