उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में टकराए कई वाहन, एक चालक की मौत - आगरा में न्यू दक्षिणी बाइपास पर हादसा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार को कोहरे के कारण करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में एक चालक की मौत हो गई.

चालक की मौत
चालक की मौत

By

Published : Jan 16, 2021, 2:29 PM IST

आगराःजिले के थाना मलपुरा क्षेत्र स्थित न्यू दक्षिणी बाइपास नगला कार्य पर शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे कोहरे के चलते आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए. न्यू दक्षिणी बाइपास पर जाम लग गया. वहीं, एक चालक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची मलपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, न्यू दक्षिणी बाइपास को चालू कराया.

आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए

मची चीखपुकार
न्यू दक्षिणी बाइपास पर सुबह-सुबह आधा दर्जन वाहन आपस में टकराए तो चीखपुकार मच गई. पास के खेत पर कार्य कर रहे किसान भानू ने बताया है कि इस धमाके की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए थे. उन्होंने तुरंत थाना मलपुरा पुलिस और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और घायल को इलाज के लिए आगरा भेज दिया.

नहीं है कोई लाइट
स्थानीय निवासियों ने बताया कि न्यू दक्षिणी बाइपास पर किसी भी प्रकार की कोई लाइट नहीं है. घना कोहरा होने के कारण ट्रक चालक शहजाद (35) पुत्र अमीन रेवासन नुहू जिला मेवात, हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

न्यू दक्षिणी बाइपास पर लंबा जाम
आधा दर्जन वाहनों के आपस में टकराने से न्यू दिल्ली बाइपास पर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची थाना मलपुरा पुलिस ने हाइड्रा की मदद से वाहनों को रोड से एक तरफ किया और न्यू दक्षिणी बाइपास को चालू कराया. मामले में थाना प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया है कि न्यू दिल्ली बाइपास पर आपस में टकरा गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जहां इलाज के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

news of agra

ABOUT THE AUTHOR

...view details