आगरा: देश-विदेश से वीकेंड पर पर्यटक ताजमहल का दीदार करने आते हैं. इन पर्यटकों को शनिवार को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. शनिवार सुबह 11 बजे ही कैपिंग कैपेसिटी की सभी 5000 टिकटें ऑनलाइन बुक हो गई. इसके बाद पर्यटक भटकते रहे. ताजमहल देखने की चाहत लेकर आगरा आए पर्यटकों ने आगरा किला और दूसरे स्मारकों का भ्रमण करना पड़ा. पर्यटकों का कहना है कि कैपिंग सिस्टम खत्म हो जाना चाहिए, जिससे यहां आने वाला हर पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकें.
ताजमहल की ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद होने से बिना दीदार के मायूस लौटे सैकड़ों सैलानी - ताजमहल में पर्यटकों के लिए कैपिंग सिस्टम लागू
आगरा में ताजमहल की ऑनलाइन टिकट की बुकिंग सुबह 11 बजे बंद हो गई. टिकट न मिल पाने के कारण सैकड़ों सैलानियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. दरअसल कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत एक दिन में केलव 5 हजार पर्यटक की ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.
ताजमहल नहीं, तो अब आगरा किला ही घूम ले
कानपुर से परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आयी पर्यटक फरजाना ने बताया कि ऑनलाइन टिकट नहीं मिला. काफी देर से तक इधर-उधर घूमते रहे. अब टिकट नहीं हो रहा है. पूरा परिवार साथ में आया है. पहले ताजमहल देखने को लेकर सभी खुश थे. टिकट नहीं मिलने के कारण सब मायूस है. ताजमहल देखने के लिए ही आगरा उन्होंने बताया कि अब आगरा किला देखने के लिए जा रहे हैं.
एक दोस्त ने देखा ताज, दूसरा मायूस
हरियाणा से आए पर्यटक राजीव ने बताया कि दोस्त के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए आया था. सुबह 11 बजे एक टिकट ऑनलाइन बुक हो गया. उसके बाद दूसरा टिकट नहीं मिल पाया. काफी देर प्रयास किया, तो पता चला कि 5000 टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग हो गई है. अब टिकट नहीं बनेगा. अब मैं अकेला ताजमहल देखने जा रहा हूं. दोस्त बाहर रहेगा.
दिवाली से पहले और उसके बाद लगातार ताजमहल का दीदार करने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आगरा पहुंच रहे हैं. ताजमहल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लागू किया गया कैपिंग सिस्टम पर्यटकों के लिए अब परेशानी का सबब बन गया है. कैपिंग सिस्टम की 5000 टिकट बुक होने की वजह से शनिवार को सैकड़ों पर्यटक बिना ताजमहल का दीदार किए मायूस लौट गए.