आगरा: गुरुवार को आगरा सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला में भीषण हादसा (houses collapsed in Agra) हो गया. धर्मशाला में चल रहे खुदाई कार्य के चलते छह मकान अचानक भरभराकर गिर गये. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं दो लोगों को अस्पताल में चल रहा है. आगरा एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने कहा कि 4 साल की बच्ची रुशाली का शव निकाला गया है.
पीड़ित मुकेश शर्मा ने कहा कि उनका बेटा और उसकी दो बेटियां मलबे में दब गये थे. बेटे विवेक और विवेक की बेटी वैदेही को मलबे से निकाला जा चुका है. वहीं आगरा एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने कहा कि सिटी रेलवे स्टेशन के पास टीलम माई का मोहल्ले में एक बेसमेंट खोदा जा रहा था. इसकी वजह से छह मकानों के पिछले हिस्से गिर गये. एक मकान में एक व्यक्ति और उसकी दो बच्चियां मलबे में दब गये थे. 4 साल की बच्ची रुशाली का शव निकाला गया है. दो लोगों को बचा लिया गया है. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. प्रथमदृष्टया लग रहा है कि सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये थे. दोषी लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी.
वहीं आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि बेसमेंट की खुदाई के कारण मकान गिरने की सूचना मिली थी. तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया है. सर्च अभियान चल रहा है. दोषियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.