आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार के मुख्य चौराहे पर एक दूध के टैंकर ने मैक्स गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे वहां से गुजर रहा यात्रियों से भरा टेंपो चपेट में आ गया और पलट गया, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई तो वहीं 6 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने ट्रक, मैक्स गाड़ी और टेंपो को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिले के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुंवर खेड़ा से बुधवार को 6 से अधिक ग्रामीण टेंपो में बैठकर बाह कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवाने के लिए जा रहे थे. तभी कस्बा जरार के मुख्य चौराहे पर आगरा मार्ग पर बाह की तरफ से आगरा जा रहे दूध के टैंकर ने सड़क किनारे खड़ी एक मैक्स गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और यात्रियों से भरा टेंपो भी उसने अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक और मैक्स गाड़ी की चपेट में आया यात्रियों से भरा टेंपो सड़क किनारे पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया. टेंपो में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. टेंपो में सवार 6 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.