आगराः मनसुखपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कई महीनों से छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
आगराः पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार - आगरा में पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
आगरा जिले की मनसुखपुरा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. यह आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था.
महिला अपराध पर पुलिस सख्त
जिले में मिशन शक्ति के तहत आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था और क्षेत्र में शांति व्यवस्था के सख्त निर्देश हैं. पुलिस के अनुसार मनसुखपुरा थानाध्यक्ष भोलू सिंह भाटी अपने सहकर्मियों के साथ मंगलवार को गश्त कर रहे थे. उसी दौरान मुखबिर द्वारा वांछित के बारे में सूचना मिली. सूचना प्राप्त होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने थाना क्षेत्र से आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.
लंबे समय से थी आरोपी की तलाश
नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में इसके खिलाफ बीते दिनों पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी मगर आरोपी फरार था. वांछित आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष भोलू सिंह भाटी, उपनिरीक्षक विवेक कुमार शर्मा, कॉन्स्टेबल राजीव कुमार, कॉन्स्टेबल विमल प्रताप, महिला कॉन्स्टेबल अनिता कुमारी शामिल रहीं.