आगरा: ताजनगरी के मनकामेश्वर महादेव मंदिर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में जल्द विकास की धारा बहने वाली है. शासन ने मंदिर क्षेत्र में सुंदरता विकसित करने के लिए करोड़ों रुपये की सौगात दी है. अब जल्द ही मंदिर में भक्तों को सुंदरता के साथ सुविधाएं मिलने लगेंगी. यह सभी विकास कार्य आगरा नगर निगम की तरफ से कराए जाएंगे. इसके अलावा जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर करने की भी मांग की गई है.
महादेव मंदिर के लिए करोड़ों की सौगात
आगरा के प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर को जल्द कॉरिडोर में बदला जाएगा. यहां की सकरी गलियों और मुख्य मार्ग पर सुंदर चित्रकला, रंग-बिरंगी रोशनी, दुकानों पर मार्बल कार्य सहित भक्तों को सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी. इसके लिए आगरा नगर निगम ने 3.54 करोड़ रुपये का बजट पास किया है. इस बजट के बाद बाबा मनकामेश्वर नाथ महादेव के भक्तों में खुशी की लहर है.
इस बजट पर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मनकामेश्वर नाथ पूरे आगरा के आस्था के केंद्र हैं. यहां हर रोज सैकड़ों भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लेकिन यहां की सकरी गालियां, टूटा मार्ग और गंदगी देखकर भक्तों का मन विचलित हो जाता है. इसके लिए उन्होंने मांग की थी कि मंदिर का भी विकास कार्य कराया जाए. इसके अलावा क्षेत्रीय पार्षदों ने भी मिलकर सदन में बात उठाई. जहां मेयर और नगर आयुक्त बैठक के बाद 3.54 करोड़ का बजट मंदिर के विकास के लिए स्वीकृत कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बजट से आस-पास के क्षेत्रों को भी सजाया और संवारा जाएगा. इसके साथ ही यहां के मुख्य मार्गों को बनवाया जाएगा. वहीं, आसपास की दुकानों में एक ही रंग का मार्बल लगवाए जाएंगे. साथ ही यहां की दीवारों को धार्मिक और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा.