आगराःपूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी और आगरा के पशु चिकित्सक के ऑडियो वायरल मामले में जांच शुरू हो गई है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (CVO) और जांच कमेटी ने गुरुवार को वेटनरी चिकित्सक डाॅ. संजीव नेहरू और ग्वालियर से आए परिवार का बयान दर्ज किया. हालांकि डाॅ. संजीव नेहरू के दस्तावेज अधूरे होने पर उन्हें शुक्रवार को फिर से जांच कमेटी ने बुलाया है. जांच कमेटी को इस मामले में हर हालत में अपनी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को डीएम को भेजनी है. जिससे आगे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
यह था मामला
एमजी रोड स्थित एक टाॅवर में क्लीनिक चलाने वाले वेटनरी चिकित्सक डाॅ. एलएन गुप्ता ने 1 जून को ग्वालियर से आए परिवार के डाॅग का ऑपरेशन किया था. मगर, डाॅग के टांके टूट गए थे. इस पर डाॅ. एलएन गुप्ता ने 5 जून को फिर डाॅग के टांके लगाए. इसके बाद भी टांके टूटने पर डाॅग का उपचार वेटनरी चिकित्सक डाॅ. संजीच नेहरू ने किया. डाॅ. संजीव नेहरू ने भी डाॅग के टांके लगाए. मगर, डाॅग की हालत नहीं सुधरी तो परिवार ने उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डाॅग का उपचार चल रहा है. परिवार ने इस मामले की शिकायत भाजपा सांसद व एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी से की. इसके बाद 21 जून को सांसद मेनका गांधी ने डाॅ. एलएन गुप्ता के मोबाइल पर काॅल किया. इस दौरान बातचीत में सांसद मेनका गांधी ने डाॅ. एलएन गुप्ता से अभद्रता की और गालियां दीं. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दस्तावेज किए तैयार
वहीं, डाॅ. एलएन गुप्ता ने बताया कि CVO की ओर से मिले नोटिस के जबाव में दस्तावेज तैयार कर लिए हैं. इस वजह से गुरुवार को सीवीओ के सामने पेश नहीं हो सके. इस मामले में शुक्रवार को जांच कमेटी के सामने अपना पक्ष रखूंगा. नोटिस के जबाव के लिए दस्तावेज तैयार कर लिए हैं. जिन्हें जांच कमेटी के सामने रखूंगा.