उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 13, 2021, 9:10 PM IST

ETV Bharat / state

दोगुने दाम पर बेच रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर, ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किया गिरफ्तार

यूपी के आगरा में पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर को दोगुने दाम में बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. कोविड एंटी ब्लैक मार्केटिंग स्क्वैड के नोडल अधिकारी एसपी पूर्वी के. वैंकट अशोक ने बताया कि दुकानदार की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर
पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर

आगरा :जनपद में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए एसएसपी मुनिराज ने कोविड एंटी ब्लैक मार्केटिंग स्क्वायड टीम गठित की थी. मंगलवार को टीम को शिकायत मिली कि शमसाबाद रोड पर आरोग्य जन सेवा संस्थान के मालिक मनोज वर्मा द्वारा पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर को दोगुने दाम में बेचा जा रहा है. शिकायत की पुष्टि के बाद पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-सावधान! पानी में शव बहाना घातक, फैल सकता है कोरोना संक्रमण

ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस

सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल को मंगलवार को शिकायत मिली थी कि शमशाबाद रोड पर एक आरोग्य सेवा जन संस्थान का मालिक पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर को दोगुने दामों में बेच रहा है. इसके बाद एक स्क्वैड टीम का गठन किया गया. पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे.

उन्होंने दुकानदार से ऑक्सीजन सिलेंडर के बारे में बात की. एमआरपी ऑक्सीजन सिलेंडर की एमआरपी 650 रुपये लिखी थी लेकिन वह ऑक्सीजन सिलेंडर को 1500 रुपये का बता रहा था. कोविड एंटी ब्लैक मार्केटिंग स्क्वैड नोडल अधिकारी एसपी पूर्वी के. वैंकट अशोक ने बताया कि दुकानदार मनोज वर्मा की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details